गुमला। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन लगातार सजग दिख रहा है। मतदान के दौरान बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों पर भी जिला प्रशासन अपनी पैनी नजर बनाकर रखे हुए है। इसी कड़ी में शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह से गुमला मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला एवं पुरुष कैदियों के वार्डो की चेकिंग की। इस चेकिंग के दौरान जेल के अंदर से कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं पाया गया। इसके अलावा जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज, विजिटर रजिस्टर, कारा परिसर की भी जांच की गई। मगर इसमें किसी भी प्रकार कोई संदिग्ध नहीं वस्तु नहीं मिली।
डीसी-एसपी विभिन्न वार्डों में घूम-घूम कर वहां मौजूद सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। साथ ही जेलर तथा अन्य कर्मियों को निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव को देखते हुए जेल का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है और वहां सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जा रही है। जेल में मौजूद सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त की गई। मौके पर सीसीटीवी कैमरा की अलावे जवानों की तैनाती के बारे में भी जानकारी ली गई और वर्तमान व्यवस्था को देखा। उपायुक्त ने कहा कि जिले में निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ चुनाव करवाने के लिए गुमला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। इसलिए जेल के अंदर सभी वार्डों का भी निरीक्षण किया गया ताकि किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु न मिले। जिला प्रशासन इस बात को लेकर आश्वस्त होना चाहता है कि चुनाव में किसी भी संदिग्ध और असामाजिक तत्वों की संलिप्ता ना हो सके। निरीक्षण के दौरान पुलिस के कई पदाधिकारी, एसडीओ, अपर समाहर्ता, थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवान शामिल थे।