गुमला। शहर के मेन रोड स्थित कनक ज्वेलर्स में मंगलवार को हथियार बंद अपराधियों ने गोलीबारी की। दुकान के संचालक प्रकाश सोनी बाल-बाल बच गये। गोली से उनके बायें हाथ की अंगुली जख्मी हो गया। जबकि एक गोली उनके पेंट को छेदते हुए निकल गयी। इधर घटना के बाद कनक ज्वेलर्स के बाहर लोगों की भीड़ लग गयी। संचालक प्रकाश सोनी ने बताया कि हर दिन की तरह दुकान खोलकर वे बैठे थे। दुकान के स्टाफ भी अपना काम कर रहे थे।
इस दौरान वे चाय पी रहे थे। इसी बीच दो युवक दुकान में आये और सबों को चुप रहने की बात कहते हुए मेरी ओर पिस्तौल दान दी। पिस्तौल ताने देख मैंने अपराधी का हाथ पकड़ लिया और उसके मुंह में चाय फेंक दिया। इस दौरान छीना झपटी में पिस्तौल से गोली चल गयी जो मेरे एक हाथ की अंगुली में लगते हुए दुकान के फर्श में धंस गया। इसके बाद अपराधी भागने लगा तो चाय की प्याली उसके सिर पर मारा लेकिन वह भाग निकला। वहीं एक अन्य अपराधी ने मुझपकर निशाना साधते हुए फायर कर दिया। गोली मेरे पेंट को छेदकर बाहर निकल गयी। ज्वेलर्स मालिक प्रकाश सोनी ने कहा कि अपराधी लूटपाट के उद्देश्य से आये था या मुझे मारने यह पता नहीं चल पाया। इससे पहले किसी तरह की कोई बात अपराधियों से नहीं हुई थी। इधर घटना को कुल पांच अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया। जिनमें दो अपराधी दुकान में घूसे थे। एक गेट के पास खड़ा था और दो लोग सड़क पर रेकी कर रहे थे।
इधर घटना के बाद एसपी शंभू कुमार सिंह व एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव कनक ज्वेलर्स दुकान पहुंचे। एसपी ने दुकान के कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली। जिसके बाद वे सदर अस्पताल जाकर ज्वेलर्स दुकान के संचालक प्रकाश सोनी से घटना के संबंध में जानकारी ली। मौके पर एसपी ने कहा कि ज्वंलर्स दुकान संचालक खतरे से बाहर हैं। उनके हाथ की अंगुली में चोट लगी है। दुकान के सीसीटीवी जांच करने पर पता चला कि किसी तरह की कोई चोरी नहीं हुई है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
एसपी से मिले चेंबर सदस्य : कनक ज्वेलर्स में हुए गोलीकांड की घटना को लेकर मंगलवार को चेंबर आॅफ कामर्स के पदाधिकारी व सदस्य एसपी शंभू कुमार सिंह से मुलाकात की। इस दौरान शहर में बढ़ते चोरी की घटना व अपराधिक गतिविधियां पर अंकुश लगाने की एसपी से मांग की गयी। चेंबर सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार की घटना से व्यापारियों तथा आम जनता में काफी भय का वातावरण बन चुका है। गुमला चेंबर आॅफ कॉमर्स इस प्रकार की घटना की कड़े शब्दों में विरोध दर्ज कराते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करती है। चेंबर सदस्यों ने कनक ज्वेलर्स में हुए गोली कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही गुमला शहरी क्षेत्र के सभी चौक चौराहा में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाते हुए रात्रि गश्ती भी तेज करने की एसपी से मांग की। वहीं कनक ज्वेलर्स गुमला में घटित गोलीकांड में संलिप्त अपराधियों की आज रात्रि 8:00 बजे तक यदि गिरफ्तारी नहीं होती है तो विवश होकर गुमला चेंबर आॅफ कॉमर्स गुमला द्वारा 31 जुलाई 2024 को गुमला के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करते हुए, बस एवं परिवहन से संबंधित अन्य सभी वाहनों को रोकते हुए सड़क जाम भी किया जाएगा। एसपी से मिलने वालों में चेम्बर अध्यक्ष दामोदर कसेरा, पूर्व अध्यक्ष रमेश चीनी, पदम साबू, मो सब्बू, हिमांशु केशरी, निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह, अभिजीत जायसवाल रॉकी, सचिव बबलू वर्मा, कोषाध्यक्ष मुनीलाल साहू, आनंद गुप्ता, मनीष गुप्ता, राहुल केशरी, अमित मंत्री गोलु, अमन आनंद एवं अन्य मौजूद थे।