रामगढ़। रजप्पा थाना परिसर से बोलेरो चोरी कर भाग रहे बदमाश ने सोहराय मना रहे चार ग्रामीणों को रौंद दिया। रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के पिपरा जारा गांव में सोमवार रात हुए इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। इनमें एक पुरुष और तीन महिलाएं हैं। उग्र ग्रामीणों ने बोलेरो चला रहे आरोपित को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने उसे ग्रामीणों से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
इस संबंध में गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि पिपरा जारा गांव में सड़क के किनारे सोहराय पर्व मनाया जा रहा था। इसी दौरान रजरप्पा की तरफ से काफी तेज गति से आ रहे है बोलेरो ने भीड़ में शामिल लोगों को टक्कर मारी। इस हादसे में एक पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हो गई। उग्र ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही इस हादसे को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी गई है। समाचार लिखे जाने तक सभी शव गांव में ही पड़े हैं।
जिस बोलेरो से ग्रामीणों को रौंदा गया है, उसे रजरप्पा थाना परिसर से चोरी किया गया था। रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि 3 नवंबर की रात लगभग दो बजे चोरों के द्वारा थाना परिसर से ही उस गाड़ी की चोरी कर ली गई थी। इस मामले में गाड़ी के मालिक और रजरप्पा थाने के चौकीदार मनीष करमाली के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। चोरी का वीडियो फुटेज भी पुलिस ने निकाला है। इस चोरी की घटना में तीन लोग शामिल थे। चोरी गई गाड़ी को बरामद करने के लिए पुलिस ने छानबीन की और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। जैसे ही इसकी भनक उनके टीम के लोगों को लगी, वे छुपाई गई गाड़ी को लेकर भागने लगे। काफी तेज गति से भाग रहे चोर ने इस गाड़ी से चार लोगों को रौंद दिया। जिस चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा था, उसकी पहचान भुचुंगडीह गांव निवासी राहुल बेदिया उर्फ मुखिया के रूप में हुई है।