पटना। टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे ने आज नीतीश कुमार की जेडीयू का दामन थाम लिया। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने प्रणव पांडे को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर ईशान के पिता प्रणव ने कहा कि मैं जेडीयू परिवार का शुक्रगुजार हूं, जिसने मुझे घर वापसी का मौका दिया है। हमारी कोशिश होगी कि पार्टी और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें। नीतीश कुमार की पॉलिसी रही है न्याय के साथ विकास, जिस पर मेरी हमेशा आस्था रही है। सीएम नीतीश ने बिहार को नए मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है। उनके हाथों को और मजबूत करेंगे , ताकि बिहार को और आगे लेकर जाएं।
वहीं इस मौके पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि प्रणव पांडेय पहले भी जेडीयू में थे, ये कभी पार्टी छोड़कर नहीं गए थे, कुछ समय के लिए पार्टी में एक्टिव नहीं थे। उन्हें अपने बेटे को क्रिकेटर बनाना था, जो काम अब पूरा हो गया है। बीते दो महीने से हमारी उनसे बात हो रही थी। तब उन्होने कहा कि अब वो फ्री हो गए हैं। और पार्टी के साथ फिर जुड़ेंगे। प्रणव पांडे के बेटे ईशान किशन ने देश और बिहार दोनों का नाम रोशन किया है। जेडीयू में इनके शामिल होने से मगध और पटना में पार्टी को मजबूती मिलेगी। 2025 का मोमेंटम अभी से बनना शुरू हो गया है। ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे पेशे से बिल्डर हैं। वे परिवार के साथ पटना में रहते हैं।