गुमला। मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। पॉलटेक्निक कॉलेज गुमल में बने काउंटिंग हॉल में सुबह 8 बजे से आरंभ होगी। मतगणना हेतु विधान सभा वार टेबल का गठन किया गया है। जिसमें गुमला विधानसभा क्षेत्र में कुल 18 टेबल का गठन और 18 राउंड मतगणना होगा। सिसई विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 18 टेबल का गठन किया गया। जिसमें 19 राउंड मतगणना होगी। वहीं विशुनपुर विधानसभा में 20 राउंड मतगणना होगी। पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम सुबह 7 बजे खोला जाएगा। अनुमंडल कार्यालय, गुमला में स्थित पोस्टल बैलेट स्ट्रॉन्ग रूम प्रात: 5:30 बजे खोला जाएगा।
मतगणना का लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और एसपी शंभू कुमार सिंह की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ हुई बैठक। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि मतगणना स्थल में किसी भी पदाधिकारी एवं कर्मी को बिना एंट्री पास के अंदर घुसने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है एवं बाहर से कुछ भी अंदर खाने पीने एवं अन्य सामग्री लेकर जाना निषेध रहेगा।
पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने कहा कि मतगणना दिवस से पूर्व सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी अपने अपने अधिकारियों व सेक्टर मजिस्ट्रेट से परिचित हो जाएं। मतगणना से पूर्व अपने मतगणना केंद्र में जाकर एक बार देख लें एवं अपनी ड्यूटी को भी समझ लें। सभी पुलिस अधिकारी भी अपने आईडी कार्ड के साथ मतगणना स्थल पर प्रवेश करेंगे एवं वज्रगृह के अंदर किसी भी पुलिस कर्मी का जाना वर्जित रहेगा।
पुलिस कर्मी भी मोबाइल फोन अंदर लेकर नहीं जाएंगे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को किस प्रकार से दुरुस्त रखे से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को भी सभी के समक्ष रखा। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त गुमला, सिसई विधानसभा क्षेत्र के आरओ, गुमला विधानसभा क्षेत्र के आरओ, बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के आरओ, डीएसपी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गुमला सहित सभी संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।