
गुमला। गुमला जिले में गिरते कानून व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष चैतु उरांव के नेतृत्व में एसपी शंभू कुमार सिंह से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेसियों2 ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए गुमला जिला में आये दिन घटित हो रही चोरी की घटना में अविलंब अंकुश लगाने की मांग की। साथ ही हत्या व अन्य अपराधिक घटनाओं के तत्काल उद्भेदन की मांग एसपी से की।



जिलाध्यक्ष चैतु उरांव ने कहा कि गुमला जिला में चोरी की घटना आम बात होती जा रही है। चोर बैखौफ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वहीं अपराधी शहर मुख्यालय में घूसकर घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो रहे हैं। जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। उन्होंने एसपी से तत्काल काून व्यवस्था दुरूस्त करने की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश कुमार, खालिद शाह, गुलाम सरवर अंसारी, कलाम आलम, तरूण गोप, अरूण गुप्ता, ल्ललू कुल्लू आदि उपस्थित थे।