
नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजारों सोमवार को जोरदार तेजी आई। इसने कई महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए सहमत बनने की घोषणा के बाद ऐसा हुआ। दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़ी बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स ने एक समय 3000 अंक से ज्यादा की छलांग लगाई। यह संवेदी सूचकांक 2975.43 अंक यानी 3.74 फीसदी उछलकर बढ़त के साथ 82,429.90 अंक पर बंद हुआ। यह एक समय 82,495.97 अंक के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। इसने 80,651.07 अंक का निचला स्तर छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 916.70 यानी 3.82% चढ़कर 24,924.70 अंक पर बंद हुआ।



सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इन्फोसिस के शेयर में 7.91 फीसदी और एचसीएल टेक में 6.35 फीसदी की तेजी आई। टाटा स्टील, इटर्नल, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एनटीपसी और रिलांयस के शेयर प्रमुख रूप से फायदे में रहे। सिर्फ सन फार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान को हुआ।
दूसरी ओर पाकिस्तान के बाजार में इतनी तेजी आई कि कुछ देर के लिए ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक बेंचमार्क ङरए-100 इंडेक्स बाजार खुलते ही 9% से अधिक उछल गया। कारोबार के दौरान यह 9,928 अंक की तेजी के साथ 117,104.11 अंक तक पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 107,174.63 अंक पर बंद हुआ था।
भारत के साथ सीजफायर और आईएमएफ से लोन की किस्त मंजूर होने के बाद पाकिस्तानी निवेशकों में उत्साह का माहौल है। हालांकि शेयर बाजार में तेजी के बीच करीब एक घंटे तक ट्रेडिंग रोकनी पड़ी ताकि बाजार को भारी उथलपुथल से बचाया जा सके। जानकारों का कहना है कि भारत के साथ सीजफायर से इलाके में भूराजनीतिक तनाव में कमी आई है।पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इससे 22 अप्रैल से 8 मई के बीच ङरए-100 इंडेक्स में 12.6% गिरावट आई।