
धनबाद। राजगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर डोमनपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क हादसे में कोयलांचल के दो बड़े कारोबारी के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को एसएनएमएमसीएच लाया गया. जहां औपचारिक रूप से डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के परिजनों का अस्पताल में रो रोकर बुरा हाल है। दोनों कोलकाता में रहकर बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे। दोनों अच्छे मित्र थे और कल ही कोलकाता से अपने घर पहुंचे थे।



व्यवसायी शांतनु चंद्रा ने बताया कि धनबाद के दो प्रतिष्ठित व्यवसायी विशाल कृष्णानी और हृदयाल सिंह के बेटे की आज सड़क हादसे में मौत हो गई है। जीटी रोड धनबाद राजगंज में सड़क हादसा हुआ है। किसी अज्ञात के द्वारा उनके परिजन को फोन पर जानकारी दी गई और कहा गया कि दोनों की मौत हो चुकी है। दोनों एक कार में सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजन व अन्य व्यवसायी अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों के बेटे का शव पड़ा हुआ था।
विशाल कृष्णानी बैंक मोड़ में एक बड़ी कंपनी के कपड़े का शोरूम है। विशाल कृष्णानी के बेटे का नाम साहिल कृष्णानी है। वहीं, हृदयाल सिंह की धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक में आॅटो पार्ट्स की दुकान है। हृदयाल सिंह के बेटे का नाम अनमोल सिंह हैं। दोनों कोलकाता में रहकर बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे।