धनबाद। तोपचांची थाना क्षेत्र के मदैयाडीह स्थित एनएच-02 पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ हैं। इस हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि सरिया के कुबाडीह के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग सड़क किनारे अपनी बाइक रोक बच्ची को पानी पिला रहे थे। उसी वक्त तोपचांची की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक बोलेरो ने सड़क किनारे खड़ी बाइक और बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए सीधे बगल के खाई में जा गिरी, जिससे मौके पर ही बाइक सवार महिला और बच्ची की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार व्यक्ति और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद तोपचांची थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा। वहीं अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते मे ही बोलेरो सवार एक महिला की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बोलेरो पर भी चार लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और बोलेरे के परखच्चे उड़ गए।
फिलहाल पुलिस बोलेरो और बाइक को उठवा कर थाने ले गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं।