
नई दिल्ली । गुजरात एक विकसित राज्य है। वहां के रहने वाले मुकेश अंबानी और गौतम अडानी देश में ही नहीं, दुनिया भर में अमीरों की सूची में अग्रणी स्थान रखते हैं। लेकिन बात जब मध्यम वर्ग के लोगों की होती है तो जंगल-झाड़ वाला राज्य झारखंड और पिछड़े राज्य बिहार के निवासी विकसित राज्य गुजरात के निवासी पर भारी पड़ रहे हैं। यह आंकड़ा इनकम टैक्स विभाग का है।



इसमें कारोबारियों और पेशेवरों द्वारा भरे गए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है। यह विश्लेषण 2024-25 के असेसमेंट ईयर (Assessment Year) के लिए किया गया था। इससे पता चला कि अमीर माने जाने वाले राज्यों और कम अमीर राज्यों के बीच बड़ा अंतर है। इस साल झारखंड में 20% टैक्स देने वालों ने 12 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक की सालाना आय घोषित की है। वहीं गुजरात, जिसे अक्सर समृद्ध राज्य माना जाता है, वहां यह संख्या सिर्फ 7% है। आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि 25 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक कमाने वाले टैक्सपेयर्स (Taxpayers) की संख्या के मामले में गुजरात टॉप 10 राज्यों में भी नहीं है। वहीं, महाराष्ट्र इस श्रेणी में देश के सभी राज्यों में सबसे आगे है।
इस विश्लेषण में यह बात सामने आई है कि भारत में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले लोगों की आय 2.5 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये के बीच है। देश भर के मध्यम वर्ग के आधे से ज्यादा लोग इसी दायरे में आते हैं। कुल करदाताओं में से सिर्फ 2.5% लोग ही 25 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं। इससे पता चलता है कि भारत में उच्च-मध्यम आय वर्ग कितना छोटा है।
इस विश्लेषण के मुताबिक महाराष्ट्र में लगभग 1.4 लाख लोगों ने 25 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक की सालाना आय घोषित की है। यह संख्या देश में सबसे ज्यादा है। इस लिहाज से कर्नाटक और तमिलनाडु दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। लेकिन जब बात लाखपतियों की हो तो कर्नाटक ‘लाखपति’ बनाने में सबसे आगे है। वहां 20% से ज्यादा टैक्स भरने वाले लोग सालाना 12 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक कमाते हैं। इसके विपरीत, गुजरात इस मामले में सबसे नीचे रहा। यहां तक कि बिहार और झारखंड भी इस मामले में गुजरात से आगे है।