बेतिया । नीतीश कैबिनेट के मंत्री के भाई की फॉर्च्यूनर को पुलिस जेसीबी से खींचकर ले गयी। बेतिया में दिहाड़ी मजदूर का अपहरण कर जबरन जमीन लिखवाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू हो गयी है। बेतिया में हुए अपहरण कांड के मुख्य आरोपी पावर हाउस चौक निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नु समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम तैयार की गयी है. एसडीपीओ विवेक दीप इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. बेतिया के पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने विशेष टीम का गठन किया है ।आरोपी पिन्नु के संभावित ठिकानों पर छापामारी जारी है। अपहरण की घटना में जिस चार पहिया वाहन का इस्तेमाल किया गया था उसे गुलाबबाग से बेतिया पुलिस ने जब्त कर लिया. फॉर्च्यूनर कार को JCB से खींचकर पुलिस ले गयी है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि जब्त चार पहिया वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. उसकी भी तकनीकी जांच करायी जा रही है. इधर बिहार की मंत्री रेणु देवी का कहना है कि उसे भाई से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें, मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने बेतिया में एक कारोबारी का अपहरण कर लिया. पिन्नू ने पिस्तौल दिखाकर व्यापारी को अगवा किया और जबरन जमीन की रजिस्ट्री वाले कागजात पर अंगूठा लगा दिया. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया। तेजस्वी यादव ने वीडियो के सहारे नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला. पुलिस की भद्द पिटी, इसके बाद बेतिया पुलिस ने पिन्नू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. अब गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वैसे मंत्री के भाई पिन्नू पर यह कोई पहला आरोप नहीं है, पहले भी कई आरोप लग चुके हैं।
Trending
- कबड्डी में बिहार की बेटियों ने रचा इतिहास, हिमाचल को हराकर बनीं चैंपियन
- रांची से लापता दो सगी बहनों के घर पहुंचे मंत्री इरफान अंसारी, परिजनों को बंधाया ढांढस
- मकर संक्रांति पर प्रयागराज में उमड़ा आस्था का सैलाब, महाकुंभ में साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान
- 40 लाख श्रद्धालुओं ने गंगासागर में लगाई डुबकी
- इंजीनियरिंग और मॉडलिंग छोड़ पुरातन सनातन से जुड़ रहे युवा, महाकुंभ में ‘इंजीनियर बाबा’ और ग्लैमर वर्ल्ड छोड़कर आई हर्षा बनीं नजीर
- शेयर बाजार में गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 169.अंक उछला
- गिरिडीह : व्यवसायी सुरेश मोदी के घर लूटपाट में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, 55 हजार नगद के साथ दो बाइक बरामद
- डेल्टा ऑटोकॉर्प की लिस्टिंग से निवेशक गदगद, आईपीओ निवेशकों को 30 प्रतिशत का मुनाफा