पटना। बिहार सरकार ने आज पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक आलोक राज का तबादला करते हुए 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी विनय कुमार को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक बनाया है।
गृह विभाग की शुक्रवार की देर शाम जारी अधिसूचना के अनुसार, वर्ष 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विनय कुमार को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। श्री कुमार अब तक पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक के पद पर तैनात थे। सरकार की अधिसूचना में कहा गया है कि श्री कुमार अगले दो साल तक बिहार के पुलिस महानिदेशक के पद पर बने रहेंगे।
बता दें कि विनय कुमार 1991 बैच के आईपीएस अफसर हैं। डीजीपी बनने से पहले उनके पास पुलिस भवन निर्माण निगम के सीएमडी के रूप में जिम्मेदारी थी।
विनय कुमार ADG लॉ एंड ऑर्डर और ADG CID जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है। विनय कुमार को एक कुशल और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाना जाता है।
बता दें कि इसी साल अगस्त के महीने में आलोक राज को बिहार का डीजीपी बनाया गया था। आलोक राज को बिहार, झारखंड और बंगाल में पुलिसिंग का करीब 35 वर्षों का लंबा अनुभव है।
वर्ष 1989 में आईपीएस बनने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में हुई थी। उन्हें तीन बार राष्ट्रपति पदक भी मिला है।