
नई दिल्ली। बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर तेज हुई सियासी हलचल के बीच चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण और सत्यापन को लेकर जो कार्यक्रम घोषित किया गया है, उससे साफ संकेत मिल रहे है कि बिहार विधानसभा का चुनाव अक्टूबर के पहले हफ्ते में घोषित हो सकता है।



वैसे भी बिहार विधानसभा के चुनाव नंबर महीने में प्रस्तावित है। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर जो कार्यक्रम शुरू किया है उसके मुताबिक पुनरीक्षण और सत्यापन का काम एक जुलाई से शुरू हो जाएगा।
इस दौरान अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की तारीख 30 सितंबर तय की गई है। आयोग से जुड़े सूत्रों की मानें तो अब तक जो व्यवस्था रही है, उनमें मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद एक हफ्ते में चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए जाते है। ऐसे में माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा का चुनाव अब अक्टूबर के पहले हफ्ते में कभी भी घोषित हो सकता है। इसके तहत नंबर मध्य तक राज्य में चुनाव करा लिए जाएंगे।