
नई दिल्ली : एक्ट्रेस 90 के दौर की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने पर्दे पर सलमान खान, सनी देओल जैसे बड़े स्टार के साथ रोमांस किया था।



उनकी मुस्कान पर करोड़ों लोग आज भी दिल हार बैठते हैं। लेकिन उनका दिल उन 34 बच्चों के लिए धड़कता है, जिनकी वे शादी से पहले ही मां बन गई थीं।
हम डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की बात कर रहे हैं, जिन्होंने बिजनेसमैन जीन गुडएनफ से शादी के बाद मां बनने के लिए सरोगेसी का रास्ता अपनाया और जुड़वां बच्चों की मां बन गईं। हालांकि, वे शादी से पहले से उन 34 बच्चों की मां का दायित्व निभा रही हैं, जो अनाथ और गरीब थे।
प्रीति जिंटा हमेशा हंसती नजर आईं, लेकिन वे अपनी मुस्कान के पीछे अपने उस दर्द को छुपाए रखती हैं, जिसे उन्होंने किशोरावस्था में झेला था।
दरअसल, वे जब सिर्फ 13 साल की थीं, तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। वे पिता को खोने के गम से उबरी भी नहीं थीं कि मां भी दो साल बाद चल बसीं।
49 साल की प्रीति जिंटा ने खुद को उन बच्चों के करीब पाया। वे 34 बच्चियों को गोद लेने के फैसले को सबसे सही मानती हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस फिल्म ‘लाहौर 1947’ से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी, जिसमें वे सनी देओल के साथ लीड रोल निभा रही हैं।