नयी दिल्ली: निजी क्षेत्र के बंधन बैंक के शेयर में सोमवार को 13 प्रतिशत से अधिक तेजी आई।
कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ में 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने की जानकारी देने के बाद उसके शेयर में तेजी आई।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार , काउंटर पर कुल कारोबार मात्रा 107,224 शेयरों की थी, जिसमें 11:22 बजे (IST) तक 2.51 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। शेयर ने 14.52 के मूल्य-से-आय (पी/ई) गुणक पर कारोबार किया, जबकि मूल्य-से-पुस्तक मूल्य अनुपात 1.61 रहा।