मुंबई : एक बार एक इंटरव्यू में बॉब क्रिस्टो ने दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने एक मैगजीन के कवर पेज पर परवीन बॉबी की तस्वीर देखी तो देखते ही रह गए थे। उनसे मिलने की ख्वाहिश जगी।
जब मुंबई आए तो चर्च गेट के पास उनकी मुलाकात एक फिल्म यूनिट से हुई। जहां पता चला कि कैमरामैन अगले दिन फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ के सेट पर परवीन बॉबी से मिलेगा।
फिर अगले दिन उसकी मदद से बॉब परवीन बॉबी से मिलने पहुंच गए. वो कैमरामैन से परवीन बॉबी को लेकर बात कर ही रहे थे कि तभी पीछे से एक लड़की की आवाज आई।
बॉब ने मुड़कर देखा तो परवीन बॉबी वहां थीं। वह उनके पास गए और बोले- आप परवीन बॉबी नहीं हैं। मैगजीन की कवर दिखाते हुए कहा ये लड़की परवीन है।
बॉब की इस बात को सुनकर परवीन कुछ देर तक हंसती रहीं। फिर थोड़ा रुककर बोलीं- कभी भी शूटिंग के अलावा मेकअप नहीं करती।
जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई। कुछ समय बाद बॉब क्रिस्टो का नाम परवीन के साथ भी जुड़ा था लेकिन इस बात की कभी पुष्टि नहीं हुई।
आगे चलकर बॉब को परवीन के साथ फिल्मों में काम करने का मौका मिला और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। दोनों एक-दूसरे के पड़ोस में रहते थे।
सबसे पहले संजय खान ने बॉब को 1980 में आई फिल्म ‘अब्दुल्ला’ में विलन का रोल दिया। इसके बाद उन्होंने ‘कुर्बानी’, ‘कालिया’, ‘नास्तिक’, ‘मर्द’, ‘मिस्टर इंडिया’ , ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ और ‘गुमराह’ जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया।