
जम्मू। जम्मू और कश्मीर में आतंकी अपनी कायराना हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों का तगड़ा एक्शन हुआ है. बारामूला में दो आतंकी मार गिराए गए हैं. ये दहशतगर्द घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसे सेना ने नाकाम किया है.
सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई और दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे अन्य सामान बरामद किए गए हैं. सेना का ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों की ओर से जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है. होटलों की छानबीन की जा रही है, ताकि घाटी में छिपे हुए आतंकियों को पकड़ा जा सके.
पहलगाम हमले को पुलवामा से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि पुलवामा के बाद ये बड़ा हमला है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई है. पहलगाम हमले में शामिल आतंकी की तस्वीर भी सामने आई है. कश्मीर के इतिहास में टूरिस्ट को टार्गेट करके किया गया ये पहला हमला है, जहां घूमने गए निहत्थे लोगों की गोली मार दी गई.