
रामगढ़। राहुल तुरी का एनकाउंटर करने के बाद रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने अपराधियों को सीधा फरमान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि अपराधी अपना रास्ता छोड़ दें या फिर वे झारखंड छोड़कर कहीं और चले जाएं। अगर यहां की धरती पर वे अपराध करेंगे, तो उनका नतीजा भी राहुल तुरी की तरह ही होगा।




उन्होंने शनिवार को कहा कि उनके कार्यकाल में लगातार संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई हुई है। पांडे गिरोह , श्रीवास्तव गैंग, अमन साहू गैंग और अन्य आपराधिक संगठनों को उन्होंने तोड़ कर रख दिया है। जिस भाषा में अपराधी बात समझाना चाह रहे हैं, उसी भाषा में अब उन्हें समझाया जा रहा है। अगर वह गोलियां चलाना जानते हैं, पुलिस भी इस मामले में कम नहीं है।
ठेकेदारों, कंपनियों के मालिको और आम व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के लिए फोन पर धमकी दी जा रही है। अपराधियों को यह रास्ता अब बंद कर देना होगा। अगर वह अभी भी अपना रास्ता छोड़कर सरेंडर नहीं करते हैं, तो उन्हें अपना जगह बदलना ही पड़ेगा। आज रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस के ज्वाइंट आॅपरेशन में जो एनकाउंटर हुआ है, अपराधियों के लिए वह एक बड़ा सबक है। इससे पहले भी पलामू में भारत पांडे की हत्या मामले में पांडे गिरोह के निशी पांडे और उनके भाई निशांत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उस गिरफ्तारी में भी रामगढ़ पुलिस की बड़ी भूमिका रही है।