नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड ने आज 12वीं के बाद 10वीं के नतीजों की घोषणा भी कर दी है।
जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षाएं दी हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं।
सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम: कुल मिलाकर 93.60 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. इस साल 94.75 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं।
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने आज 12वीं के बाद 10वीं के नतीजों की घोषणा भी कर दी है। दोनों कक्षाओं के छात्र अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक चली थी। इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 39 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है।