पटना। नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में बच्चों के पहले कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी। उन्होंने दावा किया कि यह देश का एकमात्र ऐसा अस्पताल होगा, जहां मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। सीएम नीतीश ने पटना के फुलवारीशरीफ में महावीर बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। यह अत्याधुनिक अस्पताल 18 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। इसका अनुमानित लागत लगभग 25 करोड़ रुपये है।
इस अस्पताल का निर्माण महावीर मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। इस ट्रस्ट का यह 10वां अस्पताल होगा। इससे पहले महावीर कैंसर अस्पताल, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल, महावीर नेत्रालय समेत अन्य कई हॉस्पिटल चलाए जा चुके हैं। ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि 100 बेड वाले बच्चों के कैंसर अस्पताल में 18 साल से कम आयु के मरीजों को मुफ्त उपचार दिया जाएगा। इसे महावीर कैंसर अस्पताल की 26वीं वर्षगांठ पर स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन 1998 में दलाई लामा ने किया था।
उन्होंने कहा कि यह बच्चों के लिए समर्पित देश का पहला कैंसर अस्पताल है। वर्तमान में महावीर कैंसर अस्पताल में बच्चों के लिए एक अलग वार्ड है, जिसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था, लेकिन अब बच्चों के लिए एक अलग अस्पताल होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों में कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। यह अस्पताल 2026 में बनकर तैयार हो जाएगा। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलेगी।