
रांची। सोना लूट के मुख्य आरोपी मोनू सोनी के साथ पलामू व गुमला पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक गोली लगने की की पुष्टि नहीं की । जानकारी के अनुसार, पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के तिलदाग और रबदा के बीच स्वर्ण कारोबारी से लूटपाट हुई थी। इस लूटकांड के मुख्य आरोपी मोनू सोनी और उसके सहयोगियों को गुमला और पलामू पुलिस की संयुक्त टीम गिरफ्तार करने गयी। पुलिस जैसे ही वहां पहुंची मोनू सोनी और उसके सहयोगियों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी . पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलायी. इस दौरान एक अपराधी को गोली लगी है।
पुलिस को फायरिंग के बाद घटनास्थल से खून के धब्बे और खोखा मिले हैं. पलामू पुलिस ने बिहार के सीमावर्ती इलाका समेत गढ़वा और लातेहार की सीमा को सील कर दिया है । गढ़वा पुलिस ने छत्तीसगढ़ और यूपी की सीमा को सील कर दिया है। घटनास्थल से खून के धब्बा मिलने के बाद पुलिस को आशंका है कि कुख्यात लुटेरा सह शूटर मोनू सोनी को गोली लगी है।



30 जुलाई को गुमला में सोना की एक बड़ी लूट की घटना होने से बची थी. घटना के बाद गुमला पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान शुरू किया था. अनुसंधान में यह बात निकाल कर सामने आया था कि लूटकांड के तार कुख्यात अपराधी मोनू सोनी के साथ जुड़ा है. मोनू सोनी की तलाश में गुमला पुलिस पलामू पहुंची थी जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था।
इसी सर्च अभियान में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया था। तीनों संदिग्ध ने पुलिस को बताया कि मोनू चैनपुर के इलाके में है. इसी सूचना के आलोक में पलामू और गुमला पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था। इसी सर्च अभियान में खुरा और रबदा के बीच में मोनू सोनी की तरफ से पुलिस पर फायरिंग की गई थी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की है।
इसके बाद मौके का फायदा उठाकर मोनू सोनी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने इलाके को घेरकर दिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। मुठभेड़ की जानकारी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गुमला और पलामू पुलिस के अधिकारी इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। दोनों जिलों की पुलिस संयुक्त रूप से इलाके में सर्च अभियान चला रही है ।
गुमला के एसपी शंभू कुमार सिंह ने कहा कि कहा कि आरोपी जल्द हमारी गिरफ्त में होगा । उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।