नयी दिल्ली, एजेंसियां : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनका जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित है, चाहे वह जेल के अंदर हों या जेल के बाहर।
जब मीडिया वालों ने उनसे पूछा कि आप कोई संदेश देना चाहते हैं। इस पर सीएम केजरीवाल ने कहा, “मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है।
चाहे मैं अंदर (जेल) रहूं या बाहर। देश के लिए काम करता रहूंगा।” इसके बाद उन्हें ईडी अधिकारी अपने साथ ले गए।
बता दें, आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार रात ईडी की टीम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था।
मामले में ईडी ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड की मांगी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को वापस ले लिया गया है।