नयी दिल्ली, एजेंसियां : स्थानीय शेयर बाजार में तेजी के चलते बृहस्पतिवार को निवेशकों की पूंजी 5.72 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 539.50 अंक यानी 0.75 प्रतिशत उछलकर 72,641.19 अंक पर बंद हुआ।
बाजार में इस तेजी की वजह से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 5,72,752.79 करोड़ रुपये बढ़कर 3,79,85,669.12 करोड़ रुपये हो गया।
शेयर बाजार में तेजी का यह लगातार दूसरा दिन रहा। इसके पहले कुछ दिन तक बाजार में गिरावट का दौर रहा था।