
हिसार (हरियाणा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हरियाणा के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान को हरी झंडी दिखाई और हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। साथ ही पीएम मोदी ने वक्फ कानून पर विपक्ष के रुख पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने 2013 में वोट बैंक के लिए वक्फ कानून में बदलाव किया था। तब कांग्रेस ने वोट पाने के लिए ऐसा किया, जबकि अब हमने व्यवस्था की है कि गरीबों को उनका हक मिले।




पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने वक्फ कानून को संविधान से ऊपर कर दिया था। कांग्रेस ने कभी मुसलमानों का भला नहीं किया। भला किया होता तो आज युवाओं को पंक्चरनहीं बनाने पड़ते। कांग्रेस किसी मुसलमान को पार्टी अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती? कांग्रेस की नियत मुसलमानों भला करना नहीं है।
बकौल पीएम मोदी, ‘अगर वक्फ की जमीनों और संपत्तियों का सही तरीके से इस्तेमाल होता, तो मुस्लिम युवाओं को साइकिलों के पंक्चरबनाकर गुजारा नहीं करना पड़ता।’ मोदी ने कहा कि वक्फ कानून के जरिए भी कांग्रेस ने मुस्लिम समाज के कट्टरपंथियों को ही खुश किया और गरीब, बेसहारा और विधवा लुटते रहे।
पीएम ने कहा कि वक्फ कानून को संविधान से ऊपर रखकर कांग्रेस ने बाबा साहब का सबसे बड़ा अपमान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अगर मुस्लिम समाज की चिंता होती तो आज उस समाज का नौजवान पंक्चर बनाकर गुजारा करने को मजबूर नहीं होता। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है। इस जमीन, इस प्रॉपर्टी से गरीब का, बेसहारा महिलाओं-बच्चों का भला होना चाहिए था। और आज ईमानदारी से उसका उपयोग हुआ होता तो मेरे मुसलमान नौजवानों को साइकल के पंचर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती। लेकिन इससे मुट्ठीभर भूमाफिया का भला हुआ। पसमांदा मुस्लिम समाज को कोई फायदा नहीं हुआ।’
वक्फ कानून के जरिए कमजोरों के लूटने की थी व्यवस्था
मोदी ने कहा कि वक्फ ने जो भूमाफिया पैदा किए, वो दलितों, पिछड़ों, गरीबों को ही जमीन लूट रहे थे। उन्होंने कहा, ‘और ये भूमाफिया किसकी जमीन लूट रहे थे? ये दलित की जमीन लूट रहे थे, पिछड़ों की जमीन लूट रहे थे, आदिवासी की जमीन लूट रहे थे, विधवा महिलाओं की संपत्ति लूट रहे थे। सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखी, तब जाकर इस कानून की चर्चा आई है। वक्फ कानून में बदलाव के बाद गरीबों से लूट बंद होने वाली है।’
PROMOTED