गिरिडीह। बिरनी थाना क्षेत्र के बिराजपुर के व्यवसायी सुरेश मोदी के घर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लूटे गये 55 हजार नगद के साथ दो बाइक और एक चाकू बरामद किया है।
मंगलवार को एसपी डॉक्टर विमल कुमार और एसडीपीओ धनंजय राम ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने विगत 02 जनवरी की रात में 20 लाख की डकैती की घटना की अंजाम दिया था । गिरफ्तार अपराधियो में चारों अपराधी धनबाद जिले कतरास थाना के श्यामडीह निवासी मोहम्मद मोहतमिम, करण दास और गुलजार अंसारी और मोहम्मद हातिम शामिल है।
एसपी ने बताया कि सुरेश मोदी के घर डकैती की योजना गुलजार अंसारी ने बनायी थी । गुलजार अंसारी के इशारे पर पूरी टीम को तैयार करने का जिम्मा मो हातिम को मिला था। डकैती कांड के कई अपराधी फिलहाल फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया था । टीम ने एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में अलग अलग राज्यों में छापेमारी किया जा रहा है। गिरफ्तार चारों अपराधी घटना के बाद कोलकाता और बंगाल के अलग अलग जिÞलों में फरार हो गए थे। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए चारो अपराधी नॉर्मल मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। इस बीच गुलजार के छिपे होने की सूचना मिलने पर उसे दबोचा गया। इसके बाद गुलजार के निशानदेही पर तीनो को दबोचा गया। बताया गया पकड़े गये डकैतो का अपराधिक इतिहास भी रहा है।