लातेहार। बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में स्थित कोयला व्यवसाय मुकेश कुमार सिंह के घर पर अपराधियों ने जमकर फायरिंग की। इस घटना से लोगों में डर का माहौल बन गया है। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अपराधी मुकेश सिंह के घर के पास पहुंचे इनमें से दो अपराधी मोटरसाइकिल से नीचे उतरे और मुकेश सिंह के दरवाजे के पास पहुंचकर फायरिंग आरंभ कर दिया। लगभग 6 से 7 राउंड तक फायरिंग करने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद डीएसपी विनोद रवानी के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज को भी देखा और उसके आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
इधर घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अपराधी आए थे और मुकेश सिंह के घर के पास लगभग 6 से 7 राउंड फायरिंग किया। उसके बाद अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार हो गए और हवा में दो फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों के द्वारा रंगदारी वसूलने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया होगा।