झारखंड। बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान फेंगल शुक्रवार (29 नवंबर) को चेन्नई के तट से टकराने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग के एक अधिकारी के अबताया है कि चक्रवात ‘फेंगल’ के प्रभाव से झारखंड में शुक्रवार से कोहरा और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. फेंगल की वजह से झारखंड में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि चक्रवात 30 नवंबर को डिप्रेशन के रूप में तमिलनाडु तट को पार कर सकता है, जिससे तमिलनाडु, पुदुचेरी और दक्षिण आंध्र में बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में शुक्रवार से सिस्टम के बाहरी बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है.
तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
उन्होंने बताया कि बादलों के कारण शनिवार से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। झारखंड में फिलहाल न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
60 से 70KM की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं
दरअसल, मौसम विभाग (IMD) ने चक्रवाती तूफान फेंगल को लेकर चेन्नई, तमिलनाडु के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान फेंगल के शुक्रवार को चेन्नई के तट से टकरा सकता है. इस दौरान भारी बारिश की संभावना है और 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
चक्रवात ‘फेंगल’ क्या है?
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात की वजह से दबाव वाले क्षेत्र में विकसित हो गया है. मौसम विभाग (IMD) ने 25 नवंबर तक इसके एक डिप्रेशन में तीव्र होने की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के मुताबिक यह चक्रवात एक गहरे डिप्रेशन में विकसित होने की उम्मीद है. अलग-अलग मॉडल इसके एक चक्रवाती तूफान में मजबूत होने की संभावना का संकेत दे रहे हैं.
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) चेन्नई ने मंगलवार (26 नवंबर, 2024) को कहा कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डिप्रेशन अब एक गहरे डिप्रेशन में बदल गया है. यह बुधवार (27 नवंबर) को एक चक्रवाती तूफान में और तेज हो सकता है. अगर डिप्रेशन एक चक्रवात बनता है तो इसे ‘फेंगल’ माना जाएगा.