गुमला। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को दुर्गा पूजा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने जिले वासियों को दुर्गा पूजा व दशहरा की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि हमारी परंपरा के अनुसार पूजा-पाठ करना है। उन्होंने कहा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता रहेगी। बैठक में शांति समिति सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष शहरी क्षेत्र अंतर्गत 14 स्थानों में दुगार्पूजा पंडाल लगाएं जाएंगे। उन्होंने त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था सहित विद्युत, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, साफ-सफाई इत्यादि दुरूस्त करने का आग्रह किया। जिस पर उपायुक्त ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व के दौरान विद्युत, पेयजल, स्ट्रीट लाई, शहर की साफ-सफाई की समस्या न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हाई कोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस वर्ष डीजे बजाने पर निषेध रहेगा। उच्च ध्वनि में देर रात तक डीजे के बजने से हार्ट पेशेंट सहित अन्य मरीजों को समस्या होती ही। इस दौरान उन्होंने पार्किंग व्यवस्था के लिए पंडाल सदस्यों से भी सहयोग की अपेक्षा की। जिला वासियों से सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों सहित सार्वजनिक स्थानों में सुरक्षा व्यवस्था हेतु उचित मात्रा में पुलिस बल की तैनाती किए जाएंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्पीड राइडिंग को लेकर आम नागरिकों से अपील कि की पुलिस प्रशासन द्वारा स्पीड राइडिंग को कम करने के लिए चेकिंग की जाएगी
पूजा के दौरान आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर सरकार द्वारा जारी निदेर्शों का अनुपालन कराते हुए अपराध पर निगरानी रखने, लॉ एण्ड आॅर्डर पर विशेष ध्यान देने, विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ कराने, पूजा के दौरान भारी वाहनों तथा 4 चक्के वाहनों का शहर क्षेत्र में समय निर्धारित कर प्रवेश कराना सुनिश्चित कराने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने सभी पूजा पंडालों के समीप एंबुलेंस में स्वास्थ्य टीम के साथ तैनात करने का निर्देश दिया। उन्होंने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को तैयार रखने की बात कही। उपायुक्त ने सभी पूजा पंडाल के सदस्यों से आकस्मिक दृष्टिकोण से आग लगने की संभावना से बचने के लिए उचित व्यवस्था रखने की बात कही। सभी पंडालों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात कही। उन्होंने त्योहार के दौरान जिले के नागरिकों एवं शांति समिति के सदस्यों से भी सहयोग करने की अपील की। जिन सार्वजनिक स्थानों में सीसीटीवी खराब है वहां भी उपायुक्त द्वारा आॅडिट करते हुए सीसीटीवी कैमरा को ठीक करने हेतु निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एसडीओ सदर, डीसी एलआर, डीएसपी गुमला हेड क्वार्टर,विद्युत कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ,एसडीपीओ, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, अन्य विभागीय पदाधिकारी, कर्मी एवं शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे।