पटना। पटना में आज सुबह बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना पटना सिटी के मंगल तालाब के पास की है, यहां पर बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सोने की चेन लूटने के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी।
बता दें कि श्याम सुंदर पटना सिटी चौक के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष थे। वह सुबह आॅटो पकड़वाने मंगल तालाब के पास गए थे, तभी अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी उनकी सोने की चेन छीनने की कोशिश कर रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिस की लापरवाही और घटनास्थल पर देरी से पहुंचने को लेकर लोगों में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि पुलिस को घटना की सूचना तुरंत मिल गई थी लेकिन पुलिस 3 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची।
रिश्तेदारों को छोड़ने गए थे बीजेपी नेता : बताया जा रहा है कि रविवार को मुन्ना शर्मा के बेटे का छेका था। सोमवार की सुबह मुन्ना शर्मा अपने रिश्तेदारों को छोड़ने मंगल तालाब के नजदीक आॅटो पकड़वाने पहुंचे थे। वहां से लौटने के दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।