नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर कहा है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में उनकी सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आतिशी उनकी जगह ध्वजारोहण करेंगी। आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
केजरीवाल कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धन शोधन मामलों में अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं।
‘आप’ ने कहा, ‘‘केजरीवाल ने जेल से (उपराज्यपाल वीके) सक्सेना को पत्र लिखकर कहा है कि 15 अगस्त को (स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में) उनकी जगह आतिशी तिरंगा फहराएंगी।’’
दिल्ली सरकार का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हर साल छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित किया जाता है और केजरीवाल वहां एकत्रित लोगों को संबोधित करते हैं।