मुंबई, दो अगस्त (भाषा) : सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 640.13 अंक गिरकर 81,227.42 अंक पर आ गया।
एनएसई निफ्टी 271.40 अंक फिसलकर 24,739.50 अंक पर रहा। शुरुआती कारोबार के दौरान दोनों सूचकांकों में एक प्रतिशत तक की गिरावट आई। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयरों को नुकसान हुआ।
एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और आईटीसी के शेयरों में बढ़त आई। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे।
अमेरिकी बाजार भी बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.14 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,089.28 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।
रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.73 पर स्थिर
कमजोर शेयर बाजारों और विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.73 पर स्थिर रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्णय तथा भारतीय शेयरों में कुछ विदेशी पूंजी प्रवाह के बाद प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले डॉलर में नरमी से भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.74 प्रति डॉलर पर खुला और फिर शुरुआती सौदों के यह 83.73 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के बराबर है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.73 पर रहा।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.13 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.15 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू शेयर बाजार में, 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 614.96 अंक या 0.75 प्रतिशत गिरवाट के साथ 81,252.59 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 194.80 अंक या 0.78 प्रतिशत गिरकर 24,816.10 अंक पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,089.28 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।
अमेजन ने अप्रैल–जून तिमाही में 13.5 अरब अमेरिकी डॉलर की कमाई की
प्रौद्योगिकी कंपनी अमेजन ने अप्रैल-जून तिमाही में 13.5 अरब अमेरिकी डॉलर की कमाई की। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सिएटल स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी की कमाई के यह आंकड़े फैक्टसेट द्वारा अनुमानित 10.99 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है।
समीक्षाधीन तिमाही में प्रति शेयर आय 1.26 अमेरिकी डॉलर रही, जो विश्लेषकों की 1.03 अमेरिकी डॉलर की अपेक्षा से अधिक है। कंपनी ने 10 प्रतिशत अधिक 148 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व अर्जित किया।
हालांकि, यह विश्लेषकों की 148.67 अरब अमेरिकी डॉलर की अपेक्षाओं से थोड़ा कम है। इस बीच, कंपनी के मुख्य ई-वाणिज्य व्यवसाय के राजस्व में पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके विज्ञापन व्यवसाय से बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई।