धनबाद। धनबाद में अपराधियों ने एक इंजीनियरिंग के छात्र की गोलीमार कर हत्या कर दी है। शुक्रवार की अहले सुबह धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा स्थित लॉ कॉलेज के समीप झाड़ियों में युवक घायल अवस्था में पाया गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की पहचान मनईटांड़ निवासी अमरदीप भगत (21) के रूप में हुई है। वह इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था। युवक के गले मे गोली मारी गई है। वहीं लोग इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह कुछ ग्रामीणों ने युवक को खून से लतपथ झाड़ियों में पड़ा देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
वहीं युवक के परिजन विकास कुमार ने किसी पर भी शक जाहिर न करते हुए बताया कि कल रात वह कह कर निकला था कि वह रात में घर नहीं लौटेगा और उसका मोबाइल फोन भी बंद रहेगा। इसी बीच आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि वह घायल अवस्था मे झाड़ियों में पड़ा मिला है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
वहीं घटना की सूचना पर धनबाद के विधायक राज सिन्हा एसएनएमएमसीएच पहुंच कर रोते बिलखते मृत युवक के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने जिला में बढ़ते अपराध और युवाओं में बढ़ते नशा के चलन पर चिंता जताई। विधायक ने कहा कि लॉ कॉलेज सहित आसपास के क्षेत्रों में युवाओं द्वारा ड्रग्स सहित अन्य नशीले पदार्थों के सेवन पर चिंता जाहिर की।