
पटना । राजधानी पटना से सटे परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा मोड़ के पास बुधवार देर रात पटना-गया फोरलेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे ने पांच परिवारों की खुशियां छीन लीं। एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जाकर टकरा गई। इससे कार में सवार 5 युवा कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सभी पटना के कुर्जी, गोपालपुर और पटेल नगर के साथ समस्तीपुर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।



जानकारी के अनुसार, कार (नंबर BR 01HK 2717) पटना की ओर लौट रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही कार ने आगे चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार पूरी तरह ट्रक में जा घुसी। ट्रक, कार को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए चला गया। फिर जोरदार धमाका हुआ और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
मृतकों में एक राजेश कुमार कुर्जी जी का रहने वाला बताया जा रहा है । बाकी के चार मृतकों की पहचान संजय कुमार सिन्हा, कमल किशोर, प्रकाश चौरसिया और सुनील कुमार के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि हादसा रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच हुआ । ट्रक मसौढ़ी से पटना की ओर आ रहा था और पीछे से तेज गति से आ रही कार ने अचानक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के पिछले हिस्से में बुरी तरह फंस गया ।
कार में सवार पांच युवकों की उम्र लगभग 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है । पुलिस और स्थानीय लोग काफी देर तक शव निकालने की कोशिश करते रहे लेकिन कार इतनी बुरी तरह फंस चुकी थी कि गैस कटर और जेसीबी की मदद से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के दौरान कार के अंदर एक मोबाइल फोन बज रहा था ।पुलिस ने कॉल रिसीव किया तो फोन उठाने वाली महिला ने खुद को पटना के कुर्जी इलाके की निवासी बताया ।उसे हादसे की जानकारी दी गई और शवों की पहचान के लिए मौके पर बुलाया गया. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है।